AkhileshYAdav
AkhileshYAdav

अखिलेश यादव ने कोरोना को लेकर सरकार को समय रहते सतर्क होने की सलाह दी

1 min read

लखनऊ, मई 21 (TNA) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना को लेकर सरकार को समय रहते सतर्क होने की सलाह दी है। बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि खतरे की घंटी बजने से पहले ही सरकार को कोरोना की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने पिछली लहर के दौरान हुई लापरवाही और अव्यवस्था को याद दिलाते हुए चेताया कि वैसी भूल दोबारा नहीं होनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा की चूक अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है। पिछली बार की तरह की लापरवाही व बदइंतज़ामी की चूक फिर से न दोहराई जाए।" उन्होंने यह भी कहा कि जिस कोरोना टीके के सर्टिफिकेट बड़े पैमाने पर बांटे गए थे, वह अब नाकाम साबित हो चुका है।

सपा प्रमुख ने जनता से भी अपील की कि फिलहाल भले ही स्थिति गंभीर नहीं है, फिर भी कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि "बीमारियां रूप बदलकर आती हैं, इसलिए सजग रहना और सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। सरकार को चाहिए कि वह अपने स्वास्थ्य-चिकित्सा और सूचना तंत्र का प्रभावी उपयोग करे और जनता में भय के बजाय जागरूकता फैलाए।"

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in