भेष बदल कर आया रावण, सांस सांस को तरसे जन जन

भेष बदल कर आया रावण, सांस सांस को तरसे जन जन

1 min read

भेष बदल कर आया रावण

सांस सांस को तरसे जन जन

कोरोना ने किया है तांडव

है भयभीत धरा पे मानव

मर क्यों नंही रहा है दानव

सकल विश्व पर विपदा छाई

लाखों ने है बलि चढ़ाई

चंहु ओर है त्राहि-त्राहि

रस्ता देता नहीं दिखाई

चुप्पी तोड़ो अब रघुराई

अपनी सृष्टि तुम्ही संभालो

जैसी थी फिर वही बना लो

तुम ने जन्म दिया तुम पालो

तरकश से अब बाण निकालो

सर्व नाश से हमें बचा लो

छट जाए ये गहन अंधेरा

मन से दूर हो हो डर का पहरा

जीवन फिर से बने सुनहरा

फिर से दमके हर इक चेहरा

लाए संदेसा यही दशहरा

-- ब्रिगेडियर राजेश वर्मा

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in