मैनपुरी में तीन सर बाली बच्ची ने लिया जन्म, देखने वालों की जुटी भीड़

मैनपुरी में तीन सर बाली बच्ची ने लिया जन्म, देखने वालों की जुटी भीड़

इसके सिर की तरफ, एक नहीं दो नहीं पूरे के पूरे तीन सिर है। मानों तीन सिर बाले ब्रह्मा जी ने धरती पर अवतार ले लिया हो।
1 min read

किशनी।। मामला मैनपुरी के किशनी के ग्राम गुलारियापुर का है जहां की रहने बाली रागनी पत्नी धर्मेंद्र जाटव के घर एक आज एक अजीबो गरीब बच्चे को जन्म दिया। एक ऐसा बच्चा जिसके तीन सिर है। गुलारियापुर निवासी रागनी के परिजन ने बताया कि रागनी नौ माह की गर्भवती थी।

आज सुबह अचानक उसको जोर की पीड़ा हुई। और परिजन उसे कुसमरा अस्पताल ले गये। जहां रागनी ने एक बच्चे को जन्म दिया। एक ऐसा बच्चा जिसके तीन सिर है। सूचना पर अस्पताल में भीड़ इकट्ठा हो गई। थोड़ी देर बाद परिजन रजनी और बच्चे को घर ले गये। तब तक ये बात दूर दूर तक फैल चुकी थी।

और तीन सिर बाले बच्चे को देखने के लिए लोगों का जमाबड़ा लगने लगा। जो भी सुनता बस दौड़ा चला आता ये देखने के लिए की आखिर तीन सिर बाला बच्चा है कैसा। हालाकिं अभी रागनी और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in