हिम्मत नेपाल की, अब देहरादून और नैनीताल को अपना हिस्सा बता रहा है

हिम्मत नेपाल की, अब देहरादून और नैनीताल को अपना हिस्सा बता रहा है

चीन की शह पर नेपाल लगातार भारत को आंखें दिखा रहा है । नेपाल ने भारत के खिलाफ फिर से विवादित अभियान चला रखा है । इस बार तो उसने हद ही पार कर दी । नेपाल अब उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल समेत हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम के कई शहरों को अपना हिस्सा बता रहा है।

इस अभियान को नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी नेपाली कम्यूनिस्ट पार्टी ने यूनिफाइड नेपाल नेशनल फ्रेंट के साथ मिलकर ग्रेटर नेपाल अभियान चलाया है । इस अभियान के तहत नेपाल, भारत के कई प्रमुख शहरों पर अपना दावा कर रहा है । इसके लिए नेपाल 1816 में हुई सुगौली संधि से पहले के तस्वीरों को सबूत के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहा है।

नेपाल इसके जरिए अपने देश की जनता को भ्रमित कर रहा है । नेपाल के विदेशों में रहने वाले युवा बड़ी संख्या इस अभियान से भी जुड़ रहे हैं । बताया जा रहा है कि ट्विटर पर नेपाल की सत्ताधारी दल की टीम एक्टिव है। ग्रेटर नेपाल यूट्यूब चैनल पर नेपाल के साथ ही पाकिस्तानी युवा भी भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। नेपाल में वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के आने के बाद से ही ग्रेटर नेपाल की मांग ने जोर पकड़ा है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in