Hindi
यूपी कैबिनेट के बड़े फैसले: स्मार्ट पार्किंग से लेकर वैश्विक क्षमता केंद्र तक, प्रदेश के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
लखनऊ, 6 अप्रैल (TNA) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट बैठक में कई अहम नीतियों को मंजूरी मिली। प्रदेश में स्मार्ट पार्किंग नीति लागू की जाएगी, जिसमें सीसीटीवी, डिजिटल संकेतक, एएनपीआर कैमरे, फास्टैग पेमेंट और ई-वाहन चार्जिंग की सुविधाएं शामिल होंगी। वहीं, बस अड्डा और टूरिस्ट बस पार्क नीति-2025 के तहत स्टेट कैरिज, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज और टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना को मंजूरी दी गई।
ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के तहत 1600 मेगावाट तापीय परियोजना से 1500 मेगावाट बिजली की खरीद को स्वीकृति मिली। वैश्विक क्षमता केंद्र नीति-2024 के तहत विदेशी निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई नीति लागू होगी। इसके अलावा, बीजों की आत्मनिर्भरता के लिए लखनऊ में चौधरी चरण सिंह सीड पार्क की स्थापना को हरी झंडी दी गई है।