प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से कानपुर में की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से कानपुर में की मुलाकात

1 min read

कानपुर, मई 30 (TNA) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। पीएम ने एयरपोर्ट पर ही शुभम की पत्नी ऐशन्या, मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी से करीब 8 मिनट तक बातचीत की।

शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भावुक हो गए। इस दौरान ऐशन्या और शुभम के पिता की आंखों से आंसू निकल आए, जिन्हें देखकर पीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन ‘सिंदूर’ रुका नहीं है, बल्कि यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और आगे भी मुलाकात होती रहेगी। शुभम द्विवेदी के परिजनों को नरवल एसडीएम की देखरेख में कार से चकेरी एयरपोर्ट लाया गया था, जहां पीएम ने उनसे मुलाकात की।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in