बारिश का मेगा सिस्टम कर रहा है पश्चिम की ओर कूच, कई राज्यों में जलप्लावन जैसे हालात के आसार!
उत्तर भारत के मौसम में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। उत्तरी मध्य प्रदेश और उससे सटे उत्तर प्रदेश के कानपुर और हमीरपुर क्षेत्र में बना मानसूनी सिस्टम अब धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और मौसम विभाग के अनुसार यह कल दोपहर बाद पूर्वी राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिलों से प्रवेश कर सकता है। इसके बाद यह सिस्टम पूरे राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा को भी भिगो देगा।
इस सिस्टम का मूड बेहद नम और आक्रामक बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश के कई जिलों—ग्वालियर, मुरैना, इंदौर और रतलाम—में तेज बारिश की पूरी तैयारी है। राजस्थान में कोटा, बूंदी, जयपुर और सवाई माधोपुर तक पानी ही पानी नजर आने की आशंका जताई जा रही है।
खास बात यह है कि इस बार रेगिस्तानी इलाकों—जैसे जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर—में भी बादल दिल खोलकर बरसने को तैयार हैं। यह सिस्टम अब दिल्ली, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल तक भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। मौसम विभाग ने इन इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को जलभराव, बिजली गिरने और तेज हवाओं से सतर्क रहने को कहा गया है।
हरियाणा के झुंझुनूं, चुरू और सीकर जिलों से लेकर पंजाब के हनुमानगढ़ और गंगानगर तक यह सिस्टम अपनी छाप छोड़ेगा। यहां भी तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी छिटपुट बारिश की संभावना है। इस बार यह तय है—आने वाले दिन "बारिश स्पेशल" होने वाले हैं!