हनुमान जी की कृपा से सैकड़ों लोगों को श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल, बाराबंकी में मिली आँखों की रोशनी

हनुमान जी की कृपा से सैकड़ों लोगों को श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल, बाराबंकी में मिली आँखों की रोशनी

बाराबंकी, फ़रवरी 14 (TNA) बसंत आया आँखों में रोशनी लाया, श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल, बाराबंकी में चल रहे विभिन्न जिलो व पड़ोसी राज्यों के गरीब असहाय लोगों के नेत्र (मोतियाबिन्द) के 2188 मरीजों के सफल आपरेशन कर रोशनी प्रदान कर दी गयी है। ऋतुओं में ऋतु बसन्त महीने के आसपास श्री राम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में हजारों लोगों को रोशनी प्रदान की जाती है।

आश्रम के सेवादार मरीष मेहरोत्रा ने बताया कि 6 फरवरी 2023 से शुरू हुए आपरेशन शिविर में 13 फरवरी तक 2188 आपरेशन कर मरीजों को घर भेजा जा चुका है। आज आपरेशन शिविर की ख्याति सुनकर लायन्स क्लब (बाम्बे) चर्च गेट की अध्यक्ष पूनम भावसार के नेतृत्व में 20 सदसीय दल आश्रम पर पहुँचकर मरीजों की सेवा में जुट गया है। इस दल में कोषाध्यक्ष-सतीष जैन, विराफ मिस्त्री, रविन्द्र कणे, फिरोज कात्रक, रमाशंकर झांवर, मुकेश जैन, राकेश मेहरा, रमनिक हिरानी, रूपल जैन, मंजू झांवर, शीतल मेहरा, संगीता हिरानी, सीता देवी, जलज, राजाराम झंवर, श्वेता, जयपुर से हनुमान प्रसाद, इन्दु देवी बहेती, जयप्रकाश, सरला सामिल हैं।

लायन्स क्लब (बाम्बे) चर्च गेट की तरफ से मरीजों की सेवा के लिए सात लाख का अनुदान श्री राम वन कुटीर ट्रस्ट समिति के ट्रस्टीगण शंकर लाल सोमानी, शिव कुमार निगम, मोहता जी को दिया गया लायन्स क्लब की अध्यक्ष ने कहा ग्रामीण भारत की झलक देखने के लिए आपको राम वन कुटीर आश्रम आना पड़ेगा। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल संस्था है। पूरी दुनिया में राम वन कुटीर जैसी सेवा कही नहीं हो रही है। हम लोग प्रतिवर्ष बाराबंकी आकर मरीजों की सेवा करेंगे। आज भी मुख्य चिकित्सा कार्यालय से डा0 संजीव साहू नेत्र सर्जन, टी0एन0 वर्मा वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी, आज्ञाराम वर्मा ए0आर0ओ0 पहुँचे।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in