GST परिषद की 56वीं बैठक में आम जनता को बड़ी राहत, कई वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरें घटीं
नई दिल्ली, सितंबर 04 (TNA) जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में आम जनता को बड़ी राहत देते हुए रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं से लेकर वाहन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र तक कई चीजों पर कर दरें घटाने का बड़ा फैसला लिया गया। अब साबुन, टूथब्रश, शेविंग क्रीम, शैम्पू और ट्रैक्टर टायर-पार्ट्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं मक्खन, घी, नमकीन, बायो-पेस्टीसाइड्स, बर्तनों और सिंचाई उपकरणों पर कर 12% से घटाकर 5% किया गया है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी अहम राहत मिली है। अब व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त हो गया है, जबकि थर्मामीटर, मेडिकल ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट, ग्लूकोमीटर और चश्मे जैसी जरूरी चीजों पर कर 18% व 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में पेट्रोल, डीजल व हाइब्रिड कारों, तीन पहिया वाहनों, मोटरसाइकिलों और माल ढोने वाले वाहनों पर कर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। शिक्षा क्षेत्र में मैप, ग्लोब, पेंसिल, नोटबुक और रबर पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी टीवी, एसी, प्रोजेक्टर और डिशवॉशिंग मशीन पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया गया है। परिषद ने रिफंड प्रक्रिया और ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन को भी सरल बनाने का निर्णय लिया। यह निर्णय आम उपभोक्ताओं से लेकर किसानों, छात्रों और व्यापार जगत तक सभी को बड़ी राहत देने वाला माना जा रहा है।