चिराग पासवान नें एनडीए सहयोगी नीतीश सरकार पर किया वार: बोले "अपराध के आगे प्रशासन ने टेक दिए हैं घुटने"
पटना, जुलाई 26 (TNA) बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। एलजेपी (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए।
शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा, "मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसी सरकार का हिस्सा हूं जहां अपराध बेलगाम हो चुका है। बिहार में जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं, ऐसा लगता है जैसे प्रशासन ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "सिर्फ निंदा करने से कुछ नहीं होगा, सवाल ये है कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं? राज्य में अपराध की एक श्रृंखला चल रही है, जो रुकने का नाम नहीं ले रही।"
गौरतलब है कि एलजेपी (राम विलास) अभी भी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, जिससे इस बयान ने सियासी समीकरणों को हिला कर रख दिया है।