बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 65 लाख नाम हटने की संभावना, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े
पटना, जुलाई 28 (TNA) बिहार में 24 जून से 25 जुलाई 2025 तक चले विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) चरण के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। राज्य में कुल 7.24 करोड़ (91.69%) लोगों ने फॉर्म जमा किए, जो भारी जनभागीदारी को दर्शाता है।
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 22 लाख मतदाता मृत घोषित, 36 लाख स्थानांतरित, और 7 लाख के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाए गए। इस आधार पर करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने की संभावना है।
हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना उचित सूचना, नोटिस और संबंधित अधिकारी के स्पीकिंग ऑर्डर के कोई भी नाम ड्राफ्ट लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा।
ड्राफ्ट सूची 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होगी, और 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 के बीच नागरिक दावे/आपत्तियाँ दर्ज कर सकेंगे।यह पहल आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।