राहुल कुमार अपनी दो बेटियों के साथ
राहुल कुमार अपनी दो बेटियों के साथ

कोरोना से एटा के एडीशनल एसपी राहुल कुमार की मौत, शुभ चिंतकों में मातम

1 min read

एटा, मई ५ (TNA) कोरोना महामारी थमने का नाम ही नही ले रही है हर पल आ रही खबरों से मानो कि हिला के रख दिया हो।

हँसमुख स्वभाव के धनी ऊर्जावान तेज तर्रार पुलिस अधिकारी राहुल कुमार को कोरोना ने बुधवार को निगल लिया। राहुल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) जनपद एटा में तैनात थे।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह होम आइसोलेशन में उपचाराधीन थे। आज सुबह करीब 09.30 बजे तबियत अचानक ज्यादा खराब होने पर उनको जिला चिकित्सालय एटा ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। यह एटा पुलिस की एक अपूर्णीय क्षति है।

दिवंगत पुलिस अधिकारी राहुल कुमार के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को सुन लोग भावुक हो रहे हैं। TNA देव लोक को गये राहुल कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि देता है।

-- मनीष मिश्र

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in