चीन ने अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया

चीन ने अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया

पेइचिंग || चांद पर झंडा फहराने के बाद चीन ने रविवार को एक अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया है। गाओफेन-14 नाम का यह सैटेलाइट दुनिया के किसी भी हिस्से में जमीनी वस्तुओं की हाई रेजोल्यूशन की तस्वीरें ले सकने में सक्षम है। सैटेलाइट को लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट के जरिए दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्च किया गया ।

कई काम कर सकता है चीन का यह सैटेलाइट

गाओफेन-14 एक ऑप्टिकल स्टीरियो मानचित्रण उपग्रह है। यह विश्वभर की उच्च गुणवत्ता वाली सटीक स्टीरियो तस्वीरें हासिल करने, बड़े स्तर पर डिजिटल स्थलाकृतिक नक्शे बनाने, डिजिटल ऊंचाई मॉडल, डिजिटल सतह मॉडल एवं डिजिटल ऑर्थोफोटो छवियां बनाने और बुनियादी भौगोलिक जानकारी देने में सक्षम है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in