यूपी पुलिस की प्रताड़ना के शिकार कार्यकर्ताओं से संजय सिंह ने घर जा कर की मुलाकात

यूपी पुलिस की प्रताड़ना के शिकार कार्यकर्ताओं से संजय सिंह ने घर जा कर की मुलाकात

3 min read

लखनऊ ।। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए गए दिव्यांग पार्टी कार्यकर्ता, विनोद कुमार और मेहमूद से उनके घर जा कर मुलाक़ात की| उन्होंने कार्यकर्ताओं से योगी सरकार के जुल्म और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की अपील की और साथ ही ये भरोसा भी दिलाया कि पार्टी प्रदेश की आम जनता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान और न्याय के लिए संघर्ष करती रहेगी।

मुलाक़ात करने वालो में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह , पार्टी के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक महेश बाल्मीकि और मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी भी शामिल रहे|

विनोद कुमार नागर, दलित समाज से आने वाले वो दिव्यांग पार्टी कार्यकर्त्ता है जिन्हे ज़बरन उनके घर से पुलिस ने बिना कारण बताये उठाया और सारी रात की प्रतारणा के बाद अगले दिन मिडिया में खबर आने के बाद रिहा किया गया| गाजियाबाद बालिमिक समाज ने जब हाथरस काण्ड में योगी सरकार के रवैये से हताश हो हिन्दू धर्म छोड़ बौद्ध धर्म को अपना लिया तो आम आदमी पार्टी के SC/ST विंग ने इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन किया|

विनोद कुमार उस प्रदर्शन में शामिल थे| शाम को घर वापस आने के बाद उसी दिन रात को पुलिस ने उनको उनके घर से जबरन उठा लिया| उनके भाइयो को भी नहीं बक्शा गया उन्हें भी थाने ले जाया गया| आज उनसे मुलाक़ात करने पहुंचे सांसद संजय सिंह ने योगी की सरकार की पुलिस की उनके इस अन्यायपूर्ण रवैये पर जम के लताड़ लगायी|

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी की खबर सुन कर उन्होंने थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस के तमाम आला अधिकारियों से बात कर गिरफ्तारी का कारण जानने की कोशिश की पर कहीं से कोई जवाब नहीं आया| तब उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में इस मामले को लेकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई|

सांसद संजय सिंह ने पार्टी के प्रताड़ित कार्यकर्ता को भरोसा दिया है कि मामले में पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, थाना प्रभारी और अन्य संबंधित के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जुल्म और ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाने पर योगी सरकार तानाशाही और गुंडागर्दी के बदौलत आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि जुल्म और गुंडागर्दी के बदौलत दलित, बाल्मीकि समाज और आम आदमी पार्टी की आवाज को नहीं रोक सकते। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अभी तक तो दलित और बाल्मीकि समाज के साथ  हुए अपराध और अत्याचार के मामलों में प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को बचाने में जुट जाती थी, लेकिन अब वह समाज के लोगों की आवाज कुचलने में जुट गई है।

सरकार की तानाशाही और ज्यादती के खिलाफ आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी का सिपाही योगी सरकार की बंदर घुड़की और जोर जुल्म से रुकने वाला नहीं है।

सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्त्ता मेहमूद से उनके घर जा कर मुलाक़ात की| इनको भी बिना कारण हिरासत में रखने के बाद रिहा किया गया था|

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in