राजा भैया की पत्नी ने पीएमओ पहुंच पेश किए वेपन ऑफ़ मास डिस्ट्रक्शन के सबूत, पीएमओ ने गृह मंत्रालय भेजा मामला
नई दिल्ली, सितंबर 15 (TNA) कुंडा से विधायक और दबंग छवि वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। भानवी सिंह ने 3 जून 2025 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में पेश होकर शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि राजा भैया के पास अवैध और प्रतिबंधित विदेशी हथियारों का जखीरा मौजूद है, जिनमें नाटो ग्रेड की ‘जिगाना’ पिस्टल, ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल्स और अन्य घातक हथियार शामिल हैं।
भानवी ने शिकायत में यह भी कहा कि उनके पति ने उनके लाइसेंसी हथियार जबरन छीन लिए हैं। उन्होंने सबूत के तौर पर वीडियो और तस्वीरें पीएमओ को सौंपीं, जिनमें कथित अवैध हथियार दिखाई दे रहे हैं। पीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे गृह मंत्रालय को भेज दिया। इसके बाद 3 सितंबर 2025 को गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा विभाग को जांच का आदेश दिया और यूपी के गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है।
भानवी ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि एक बार राजा भैया ने घर के कमरे में गोली चलाई थी, जिसमें उनकी बेटी बाल-बाल बच गई। भानवी ने यह भी लिखा कि वह पहले ही इस मामले में CBI को शिकायत कर चुकी हैं।