बढ़ती हुई गर्मी के साथ विद्युत मांग बढ़ने पर उपभोक्ता देवो भव: की भावना से फिर ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा उतरे फील्ड में

बढ़ती हुई गर्मी के साथ विद्युत मांग बढ़ने पर उपभोक्ता देवो भव: की भावना से फिर ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा उतरे फील्ड में

2 min read

लखनऊ, मई 18 (TNA) चुनौतीपूर्ण समय में अपनी टीम को फ्रंट से लीड करने की आदत और जमीनी स्तर पर उतरने वाली कार्यशैली के मुताबिक इस गर्मी में फिर से ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा फील्ड में दिखाई देने लगे हैं। ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने तपती गर्मी में बिजली की बढ़ती मांग और विद्युत उपकरणों की सुरक्षा एवं निर्बाध आपूर्ति के लिए लखनऊ में विद्युत वितरण उपकेन्द्र एवं उपकरणों का आज औचक निरीक्षण किया।

मंत्री ए के शर्मा ने दिनांक 18 मई की दोपहर को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र सीजी सीटी का औचक निरीक्षण कर वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री जी ने उपकेंद्र का निरीक्षण करने के साथ वहां उपस्थित अधिकारियों से निर्बाध विद्युत वितरण हेतु किए जाने वाले अनुरक्षण और सुदृढ़ीकरण विशेष रूप से इस ग्रीष्म ऋतु में अपनायी जाने वाली सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लिया। कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर पर चल रहे रिपेयरिंग / रिप्लेसमेंट के कार्य का भी निरीक्षण किया।

ए के शर्मा ने अपने निरीक्षण को अर्थपूर्ण और गहरा बनाते हुए सभी उपकरणों का एवं उपकेंद्र के बिजली आपूर्ति के समयकाल से संबंधित दस्तावेजों का बारीकी से अध्ययन भी किया। अध्ययन के उपरांत दृष्टिगोचर हुई खामियों के बारे में उपस्थित अधिकारीओं के साथ साथ चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यूपीपीएल को भी निर्देश दिए।

विशेष रूप से ऊर्जा मंत्री ने इस बात पर नाराजगी दिखाई कि एक ही फीडर पर अनुरक्षण या रिपेयरिंग के बहाने और ऐसे विभिन्न कारणों से दिन में कई बार शटडाउन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करने हों वह किसी एक फीडर पर शटडाउन लेने के बाद एक ही साथ कर लिए जाँय। ऐसा न करने वाले कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही का भी मंत्री ने निर्देश दिया।

उन्होंने अनुरक्षण पर बिशेष ध्यान देने के लिए कहा जिससे फ्यूज या टांर्सफार्मर जलने की स्थिति ही न बने। और यदि बने तो शीघ्र-अतिशीघ्र टांर्सफार्मर बदलने के भी निर्देश दिए। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस भीषण गर्मी में निरन्तर सजग रहने की सलाह भी दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in