नगर विकास मंत्री ने महाकुंभ के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी को बधाई दी, आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया

नगर विकास मंत्री ने महाकुंभ के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी को बधाई दी, आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया

2 min read

लखनऊ, फरवरी 26 (TNA) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर माँ गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी की गोद में, महाशिवरात्रि के परम पवित्र उत्सव के साथ 2025 के महाकुंभ का महापर्व आज संपन्न हुआ। सबको बधाई।

शर्मा ने कहा कि धरती पर मानवता के सबसे बड़े इस समूह में संगम पर 66 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र स्नान किया। यह संख्या देश के अपने सबसे बड़े प्रदेश की अढ़ाई गुना और देश की लगभग आधी आबादी है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन का लगभग डेढ़ महीने तक एक छोटे भूभाग पर निर्विघ्न, निरंतर, दिव्य भव्य और सरल रूप से मेले का चलना एक खगोलीय रचना तो है ही, साथ ही यह ईश्वरीय अनुकंपा एवं यहाँ आए हुए साधु-संतों की साधना से उत्पन्न हुई ऊर्जा से ही संभव हुआ है। कोई भी मानवीय पुरुषार्थ इसके लिए पर्याप्त नहीं है।

शर्मा ने कहा कि प्रयाग से मैं स्वयं पहले से जुड़ा रहा हूँ। इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपूर्ण कराने के लिए मैं पूज्य भारद्वाज ऋषि, पधारे हुए पूज्य साधु-संतों, तीर्थराज, माँ त्रिवेणी, भगवान भास्कर, लेटे हुए हनुमान जी, भगवान वेणी माधव, भगवान सोमेश्वरनाथ व तक्षकेश्वर महादेव, माँ ललितांबा, अक्षय वट, सिविल लाइन मंदिर और अन्य पूज्य देवी देवताओं का साष्टांग धन्यवाद करता हूँ, जिनका मैंने आशीर्वाद माँगा था।

उन्होंने कहा कि यह सफलता मेला प्रशासन, पुलिस एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों से जुड़े देवतुल्य कर्मियों-अधिकारियों के अथक परिश्रम का परिणाम है। केंद्र एवं राज्य सरकार के अनेक विभागों एवं आयोजन से जुड़ी हुई अनगिनत एजेंसियों का इसमें अमूल्य योगदान है। शर्मा ने बताया कि प्रयागराज नगर एवं मेलाक्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर, सुशोभित और हर तरह से अलौकिक बनाने में नगर विकास विभाग तथा प्रयाग नगर निगम की अहम भूमिका रही है। साथ ही इसे स्वप्नलोक की तरह दीप्तमान करने में बिजली विभाग ने वैश्विक मानदंड स्थापित किया है। महाकुंभ के नोडल विभाग के मंत्री के रूप में उन सबका हृदय से आभार करता हूँ।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ की भव्यता बढ़ाने में निजी एवं उद्यमी क्षेत्र के लोगों ने भी अपार योगदान दिया है। जैसे कि ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोग, नाविक बंधु, फूल-माला बेचने वाले और अन्य ऐसे लाखों व्यापारी और उद्यमी लोग। प्रयाग सहित आस-पास के अनेक नगर निकायों की पूजनीय जनता ने श्रद्धालुओं की सेवा भी की और लंबे समय तक अनेक असुविधाएं भी सहीं। उनका भी हृदय से धन्यवाद।

नगर विकास मंत्री ने आगे कहा कि इस महाकुंभ ने प्रदेश और देश का मस्तक पूरे विश्व में ऊँचा किया है। विशेष रूप से सफ़ाई, जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की वंदनीय व्यवस्था की वजह से। मैं इससे जुड़े सभी कर्मियों का विशेष रूप से नतमस्तक धन्यवाद करता हूँ।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in