आप का बढ़ रहा है कुनबा, पीसीएस संघ के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष हरिशंकर पांडेय ने थामा दामन

आप का बढ़ रहा है कुनबा, पीसीएस संघ के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष हरिशंकर पांडेय ने थामा दामन

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा जल्‍द देंगे बड़ी जिम्‍मेदारी
2 min read

लखनऊ ।। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में पीसीएस संघ के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष एडवोकेट हरिशंकर पांडेय को पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कराते हुए कहा कि जल्द ही हरिशंकर पांडेय को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देंगे और मुझे भरोसा है कि हरिशंकर पांडेय अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए प्रदेश के ईमानदार और प्रोफेशनल लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे इसके साथ ही पार्टी ने योगी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जो लड़ाई छेड़ रखी है उसको कानूनी जामा पहनाने का काम करेंगे ।

प्रदेश इकाई जल्‍द ही प्रोफेशनल विंग का गठन करेगी। विंग का स्‍वरूप हरिशंकर पांडेय एवं अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद तय होगा। प्रदेश प्रभारी ने हरिशंकर पांडेय का स्‍वागत करते हुए कहा कि जल्‍द उन्‍हें बड़ी जिम्‍मेदारी दी जाएगी। वह आगे प्रदेश भर में पार्टी के साथ प्रबुद्ध जन, प्रोफेशनल एवं पूर्व अधिकारियों को जोड़ने का काम करेंगे।

संजय सिंह ने प्रदेश के विभिन्‍न पदों पर 38 वर्षों तक सेवा करने वाले हरिशंकर पांडेय को पार्टी की टोपी भेंट करके आप की सदस्‍यता दिलाई। इस मौके पर हरिशंकर पांडेय ने कहा कि बीते कुछ समय के दौरान संजय सिंह ने जिस तरह से सरकार के घोटालों के खिलाफ आवाज उठाई, उससे उनकी निडरता और बेबाकी का मुरीद हो गया।

एक अधिवक्‍ता के रूप में पार्टी की ओर से छेड़ी गई लड़ाई को आगे बढ़ाऊंगा। हरिशंकर पांडेय ने प्रमुख सचिव की ओर से ब्‍लैकलिस्‍टेड फर्म द्वारा दो से तीन गुना कीमत पर चिकित्‍सकीय उपकरण की खरीद के आदेश का जिक्र करते हुए इसे बड़ा भ्रष्‍टाचार बताया।

कई दिनों से आम आदमी पार्टी के क्रियाकलापों पर नजर रखे था। यह एक ऐसी पार्टी है जो किसी जाति-धर्म की बात नहीं करती, बल्कि पूरे समाज के विकस के लिए काम करती है।

पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली का विकास करके जो मॉडल पेश किया, वो आज पूरे देश के लिए नजीर बन चुका है। यूपी में संजय सिंह के नेतृत्‍व में विकास का वही मॉडल लागू कराना मेरा सपना है। आज पार्टी के सिपाही के रूप में मुझे इसके लिए जो मौका मिला, उसके लिए प्रदेश प्रभारी का आभार।

हरिशंकर पांडेय ने हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में प्रेक्टिस की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी ने हाल फिलहाल रामजन्‍मभूमि के लिए हुई भूमि खरीद में भ्रष्‍टाचार सहित कोरोना की तीसरी लहर के नाम पर जारी तैयारी में धांधली के जो मामले उठाए, उसका मैंने विधिक परीक्षण किया है।

इन दोनों मामलों में एक अधिवक्‍ता के रूप में पार्टी की ओर से छेड़ी गई लड़ाई को आगे बढ़ाऊंगा। हरिशंकर पांडेय ने प्रमुख सचिव की ओर से ब्‍लैकलिस्‍टेड फर्म द्वारा दो से तीन गुना कीमत पर चिकित्‍सकीय उपकरण की खरीद के आदेश का जिक्र करते हुए इसे बड़ा भ्रष्‍टाचार बताया।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in