लखनऊ-आगरा की ऐतिहासिक छलांग: स्वच्छता में उत्तर प्रदेश का कमाल!
नई दिल्ली, जुलाई 17 (TNA) स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कारों में इस बार उत्तर प्रदेश ने स्वच्छता की नई इबारत लिख दी। अब देश के शीर्ष तीन स्वच्छतम बड़े नगरों में पहली बार लखनऊ ने जगह बनाई है। शीर्ष 10 में भी पहले कोई नगर नहीं था, अब लखनऊ और आगरा दोनों हैं। शीर्ष 25 में पहले केवल एक नगर था, अब सात हो गए — लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और मेरठ।
कम जनसंख्या वाले नगरों में भी कई यूपी शहरों ने अपनी चमक दिखाई। कूड़ा मुक्त (GFC) नगरों की संख्या अब 83 हो गई, लखनऊ ने पहली बार 7-स्टार हासिल किया और 5-स्टार नगरों की संख्या पाँच गुना बढ़ी। खुले में शौच से मुक्ति और ODF++, Water+ नगरों की संख्या में भी तीन गुना वृद्धि दर्ज हुई।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, जिनके नेतृत्व में ये संभव हुआ, ने कहा कि यह उपलब्धि सफाई मित्रों, नगर कर्मियों, नेतृत्व और नागरिकों के सामूहिक प्रयास से संभव हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के मार्गदर्शन के लिए भी अपना आभार जताया ।