चुनाव आयोग की नई पहल: मतदाता सूची होगी और सटीक, BLOs को मिलेगा पहचान पत्र, VIS होगी और उपयोगी
नई दिल्ली, मई 01 (TNA) चुनाव आयोग ने मतदाता सूची की सटीकता बढ़ाने के लिए तीन नई पहल शुरू की हैं। पहली पहल के तहत अब मृत्यु पंजीकरण का डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से प्राप्त किया जाएगा। इससे रजिस्टर्ड मौतों की जानकारी समय पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (EROs) को मिल सकेगी। बूथ लेवल अधिकारी (BLO) फील्ड विजिट के दौरान बिना फॉर्म 7 की आवश्यकता के इस जानकारी की पुष्टि कर सकेंगे।
दूसरी पहल के तहत सभी BLOs को एक मानक फोटो पहचान पत्र दिया जाएगा, जिससे घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन व पंजीकरण कार्य के दौरान नागरिक उन्हें आसानी से पहचान सकें। ये पहचान पत्र जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13B(2) के तहत जारी किए जाएंगे।
तीसरी पहल में Voter Information Slips (VIS) के डिज़ाइन में बदलाव किया गया है। अब मतदाता का क्रम संख्या और भाग संख्या बड़े फॉन्ट में दिखाई देगी, जिससे मतदान केंद्र की पहचान और नाम ढूंढने की प्रक्रिया आसान होगी।
चुनाव आयोग की ये तीनों पहल मतदाता और चुनाव अधिकारियों के बीच संवाद बेहतर बनाने और चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी करने की दिशा में अहम कदम हैं।