ऑपरेशन 'सिंदूर' में मसूद अजहर का परिवार हुआ तबाह, जैश कमांडर ने कबूली सच्चाई
नई दिल्ली, सितंबर 16 (TNA) भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के महीनों बाद, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में कश्मीरी ने स्वीकार किया कि भारतीय सशस्त्र बलों के हमले में बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर का परिवार "टुकड़ों में बंट गया।"
जारी किए गए वीडियो में, कश्मीरी उर्दू में कहता है, “हमने दिल्ली, काबुल और कंधार से लड़ाई लड़ी, सब कुछ कुर्बान कर दिया, लेकिन 7 मई को भारतीय फौजों ने बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के परिवार को टुकड़ों में उड़ा दिया।”
इतना ही नहीं, मसूद इलियास कश्मीरी ने दावा किया कि पाक सेना और जनरल असीम मुनीर आतंकियों का साथ दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों के जनाजों में पाकिस्तानी जनरल शामिल हुए।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की मौत के बाद अंजाम दिया था। इसमें बहावलपुर, कोटली और मुरिदके समेत 9 आतंकी ठिकानों पर रातोंरात सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। पाकिस्तान ने भी इन हमलों की पुष्टि की थी।