मैनपुरी में एलआईसी बिल्डिंग के सामने वॉल्वो बस से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

मैनपुरी में एलआईसी बिल्डिंग के सामने वॉल्वो बस से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

1 min read

मैनपुरी।। थाना कोतवाली क्षेत्र के एलआईसी विल्डिंग के सामने वॉल्वो मिनी बस से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत । पूरा मामला कोरथ जिला आगरा हाल निवासी इटावा के रहने वाले राजेश भदौरिया की 45 वर्षीय पत्नी अर्चना आज सुबह अपनी ससुराल से अपने मायके ग्राम औरन्ध सहारा थाना विछवां जिला मैनपुरी पिता की बरसी में शामिल होने जा रही थी।

तभी मैनपुरी एलआईसी बिल्डिंग के सामने सवार बस से उतर रही थी कि अचानक चालक की लापरवाही से नीचे उतरते ही बस के पहिये के नीचे दब गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । और मौके से चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टेम के लिये भेज दिया । तथा घटना करने वाली बस की तलाश शुरु कर दी है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in