मैनपुरी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

मैनपुरी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

1 min read

मैनपुरी, मार्च 24 (TNA) थाना कुरावली क्षेत्र में गांव नारायणपुर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान थाना बिछवां क्षेत्र के गांव नगला हरकेशी निवासी निवासी मोहित के रूप में हुई।

थाना बिछवां क्षेत्र के गांव नगला हरकेशी निवासी मोहित यादव पुत्र शोभाराम का शव बुधवार की रात करीब 9:15 बजे कुरावली क्षेत्र में गांव नारायणपुर एक स्कूल के पास पड़ा मिला। युवक के चेहरे व सीने के पास दो गोलियां लगीं थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान होने के बाद शव मोर्चरी भिजवाया।

कुरावली क्षेत्र में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं जानकारी मिली कि शाम को एक फोन आने के बाद युवक बाइक लेकर घर से निकल गया था। फोन किसने किया, युवक कुरावली क्यों और किन परिश्थिति में पहुंचा। इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। सीओ विजयपाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही खुलासा कर आरोपी गिरफ्तार होंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in