भोगांव में अज्ञात शव मिला

भोगांव में अज्ञात शव मिला

1 min read

मैंनपुरी ।। भोगांव मैंनपुरी मार्ग पशु मेला रुई के सामने बने ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री के निकट मार्ग मेरापुर गुजराती मार्ग पर एक 45 वर्षीय अज्ञात युवक का सब पुलिस ने बरामद किया है शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शनिवार को 45वर्षी युवक का शव मिला है मृतक सफेद रंग टी-शर्ट काला पेंट पहने हुए हैं पुलिस का कहना है कि युवक शराबी किस्म का मालूम पड़ रहा है और अधिक शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है ।

घटनास्थल पर पहुंचे भोगांव सी ओ अमर बहादुर थाना प्रभारी पहुपसिंह पुलिस दल के साथ पहुँचे और मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रहे है ।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in