मैनपुरी में दो गाड़ियों की आपसी भिड़ंत में 9 लोग गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

मैनपुरी में दो गाड़ियों की आपसी भिड़ंत में 9 लोग गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

Published on

घिरोर/मैनपुरी, फ़रवरी १७ (TNA) जनपद मैनपुरी में दो गाड़ियों की आपसी भिड़ंत में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के जसराना रोड पर नगला फत्ते की पुलिया के पास जसराना की तरफ से आ रही इको गाड़ी तथा घिरोर की तरफ से जा रही मैक्स पिकअप मैं जोरदार टक्कर हो गयी।

इससे 9 लोगों को गंभीर चोटें आयीं। जानकारी करने पर बताया कि ईको सवार सात लोग मैच खेलने के लिए नगला भगिया जा रहे थे। जैसे ही नगला फत्ते पर पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मैक्स ने टक्कर मार दी।

ईको में बैठे विष्णु पुत्र मलिखान सिंह बघेल , महेश पुत्र मलखान सिंह ,नवी हुसैन पुत्र सुभान खान ,आशीष पुत्र सतीश , राहुल पुत्र तेज सिंह , संदीप पुत्र चंद्रशेखर निवासी हाथरस जंक्शन सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखकर सात लोगों को आगरा रेफर किया गया।

वहीं दो लोगों को मैनपुरी रेफर किया गया। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज मैं चल रहे इलाज के दौरान विष्णु कुमार मलखान सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in