बिजली के लूज तारों में टच हुई धान काटने वाली मशीन, करंट लगने से दो लोगों की मौत
मैनपुरी || बिजली की लूज लाइन में धान काटने वाली मशीन टच हो जाने पर करंट लगने से सोमवार को दो लोगों की मौत हो गयी। दोनो मृतक शाहजहांपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों के परिजन नहीं आ सके थे।
एलाऊ थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के पास विजली की लाइन लूज होने के कारण धान काटने वाली मशीन (हार्वेस्टर) में टच होने के कारण उसमें करंट प्रवाहित होने की वजह से गुरमीत और शेर सिंह निवासी रसूलपुर विजरू थाना क्षेत्र वंडा जिला शहांजानपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि ये मैनपुरी में धान की फसल मशीन से काटने का कार्य करते थे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। अभी परिवार के सदस्य मैनपुरी नहीं पहुंचे हैं।
-- गुलज़ार अहमद