उज्जैन से लौट रहे कार सवारों को ट्रक ने रौंदा, मैनपुरी के तीन लोगों की मौत

उज्जैन से लौट रहे कार सवारों को ट्रक ने रौंदा, मैनपुरी के तीन लोगों की मौत

1 min read

मैनपुरी, जनवरी २ (TNA) मध्य प्रदेश के उज्जैन से महाकाल के दर्शन करके वापस लौट रहे कार सवारों को शनिवार रात को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसा ग्वालियर-गुना मार्ग पर रविवार को तड़के दो बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खबर पाकर परिजन और शुभचिंतक ग्वालियर पहुंच गए।

किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा समान निवासी 55-वर्षीय रमेश शर्मा अपनी 48-वर्षीय पत्नी सोमवती, पुत्र शिवाजी शर्मा (३०), 10 वर्षीय सोहम पुत्र रिंकेश शर्मा और 22 वर्षीय रोहित पुत्र पप्पू गुप्ता के साथ उज्जैन दर्शन के लिए निजी कार से गए थे। दर्शन करने के बाद वापस लौटते समय ग्वालियर-गुना मार्ग पर रात 2 बजे के करीब एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

इससे कार में सवार रमेश, रोहित और सोहम की मौत हो गई। शिवाजी और ओमवती भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्वालियर पुलिस ने सभी को अस्पताल में भिजवाया। जहां शिवाजी और ओमवती की हालत भी गंभीर बताई गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in