मैनपुरी में टेम्पो पलटने से एक ही परिवार के 13 लोग घायल, तीन सैफई रेफर

मैनपुरी में टेम्पो पलटने से एक ही परिवार के 13 लोग घायल, तीन सैफई रेफर

Published on

मैनपुरी || टेम्पो में सवार सभी लोग नेजा कार्यक्रम (देवी मंदिर में होने वाली पूजा) में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन मैनपुरी-घिरोर मार्ग पर टेम्पो पलट गया। मैनपुरी जिले में नेजा कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे लोगों से भरा टेम्पो लोहे के पोल से टकराकर पलट गया। जिससे टेम्पो में सवार एक ही परिवार के 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला अस्पताल से तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।थाना कुरावली क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी कुंवरपाल के दामाद दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव दरवाह निवासी गोपाल के यहां मंगलवार को नेजा कार्यक्रम था। कुंवरपाल मंगलवार की सुबह गांव निवासी रतीराम के टेम्पो से अपने परिजनों के साथ दामाद गोपाल के घर दरवाह जा रहे थे।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in