प्रशासन की मुस्तैदी के चलते मैनपुरी में सपाई नहीं बोल पाए हल्ला, पूर्व सांसद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रशासन की मुस्तैदी के चलते मैनपुरी में सपाई नहीं बोल पाए हल्ला, पूर्व सांसद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मैनपुरी || प्रदेश सरकार के खिलाफ जहाँ पूरे प्रदेश में सपाईयों का प्रदर्शन देखने को मिला वहीं मैनपुरी में जिला प्रशासन की मुस्तैदी के चलते सपाई धरना प्रदर्शन नहीं कर सके।सपाईयों को प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ डीएम मैनपुरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप ही संतोष करना पड़ा।

आज मैनपुरी में प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सपाईयों का धरना प्रदर्शन सभी तहसीलों में प्रस्तावित था।लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के चलते सपाई धरना प्रदर्शन नहीं कर सकें।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रद्द होने के बाद सपाईयों ने पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में बैठक करने के बाद कलेक्ट्रेट पहुँच कर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और तमाम मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया।पूर्व सांसद ने कहा कि मैनपुरी के भी कुछ विशेष मुद्दे थे जहाँ स्वास्थ्य सेवाएं का बुरा हाल है और कानून व्यवस्था का हाल बुरा हाल है इन सभी मुद्दों को लेकर आज डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

-- मनीष मिश्रा

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in