लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किशनी तहसील पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सपाई 
लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किशनी तहसील पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सपाई 

लखीमपुर खीरी की घटना पर मैनपुरी में सपाइयों ने जताया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

1 min read

किशनी, अक्तूबर ४ (TNA) रविवार को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना पर सपाइयों में आक्रोश फैल गया।सोमवार को सपा नगर अध्यक्ष संदीप यादव उर्फ डैनी के नेतृत्व में सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए।कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय से तहसील तक जमकर नारेबाजी की।सपाइयों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

सपा नगर अध्यक्ष डैनी यादव ने कहाकि काले कानूनों का विरोध कर रहे निर्दोष किसान रविवार को लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को काले झंडे दिखा रहे थे।उसी दौरान सत्ता के नशे में चूर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें चार किसानों की मौत हो गयी।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य पार्टी के नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोका गया।भाजपा सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि मृतकों के परिवार को हरसम्भव मदद दी जाए व दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी के फंदे पर लटकाया जाए।ऐसा न होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में आंदोलन छेड़ेंगे।सपाइयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसील पर एसडीएम अनूप कुमार को सौंपा।

इस दौरान सपा नेता गौरव दयाल बाल्मीकि,जगदीश यादव,प्रवेश यादव गुड्डू,शाहबुद्दीन खान,नरेंद्र यादव,मुकुल यादव,लालू यादव,इंजी.आशीष जाटव,मनोज बाल्मीकि,मनोज यादव,मोनू यादव,विवेक यादव,राहुल यादव,पवन यादव,सनी बाल्मीकि,इंसाफ अली,सतेंद्र शाक्य,राजा यादव,मुकेश यादव,छबीले यादव,रामबाबू सविता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in