मैनपुरी में सपा नेताओं ने कड़ी सुरक्षा को चकमा दे केंद्र सरकार का फूंका पुतला, किसान बिल को बताया काला कानून

मैनपुरी में सपा नेताओं ने कड़ी सुरक्षा को चकमा दे केंद्र सरकार का फूंका पुतला, किसान बिल को बताया काला कानून

मैनपुरी, दिसम्बर १४, २०२० (TNA) एमएसपी बिल के विरोध में किसानों का गुस्सा थमते नजर नहीं आ रहा है।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के निर्देश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए थे।

प्रशासन ने सपाइयों के प्रदर्शन के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। सोमवार को सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव हरिओम मिश्रा के नेतृत्व में सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर जेल चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंक दिया।

उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।उन्होंने कहाकि वह किसान विरोधी बिल का पूरी तरीके से बहिष्कार करते हैं।भाजपा सरकार में किसानों पर अत्याचार बढ़े हैं,किसान बर्बादी की हालत में पहुँच चुका है।

समाजवादी पार्टी किसी भी हालत में इस काले कानून को पास नहीं होने देगी।इस मौके पर सुनील यादव प्रधान,नन्दू त्रिपाठी सतेंद्र यादव,ऋषभ यादव,हेमन्त यादव,सतीश राजपूत,शेखर मिश्र,अभिषेक द्ववेदी सहित कई लोग मौजूद रहे

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in