मैनपुरी में सड़क हादसा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 50 यात्री घायल

मैनपुरी में सड़क हादसा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 50 यात्री घायल

मैनपुरी।। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की रात एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।मैनपुरी जिले के थाना करहल क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इनमें छह यात्रियों की हालत गंभीर है।

उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।  हादसा मंगलवार रात को करीब 1:40 बजे हुआ। निजी बस आगरा से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र में कठफोरी के निकट माइलस्टोन 82 के निकट जैसे ही बस पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। 

बस पलटते ही तेज धमाका हुआ और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई हैं। बताया जाता है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in