रिवर कनेरिवर कनेक्ट केम्पेन के सदस्यों ने यमुना नदी से खंडित मूर्तियां, पूजा सामिग्री एकत्रित करके तलहटी को साफ़ किया
आगरा २२ नवंबर (TNA) || रविवार सुबह रिवर कनेक्ट केम्पेन के सदस्यों ने यमुना आरती स्थल एत्माउद्दौला व्यू पिंट पार्क पर यमुना नदी से सैकड़ों खंडित मूर्तियां और पूजा सामिग्री एकत्रित करके तलहटी को साफ़ किया।
रिवर कनेक्ट केम्पेन के ब्रज खंडेलवाल ने बताया की त्यौहारों के बाद हज़ारों की संख्या में मूर्तियों को विसर्जित किया गया था, अधिकांश मूर्तियां जल प्रदूषण करने वाले रसायनों से बानी हुई हैं, अभी तक नगर नगम मूर्तियों के विसर्जन की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं कर सका है और न ही नदी में गंदगी उंडेलते हुए नालों को तप कर सका है।
पंडित जुगल किशोर ने कहा की अनेकों वायदों के वाद भी आज तक यमुना को बचाने के कोई ठोस उपाय हुए हैं , पर्यावरण विद देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा की नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और नदी को प्रदूषित करने का कोई कार्य नहीं करना चाहिए।
आज के कार्यक्रम में सर्वश्री डॉ पंचशील शर्मा, उमेश, अजीत चौधरी, रिमझिम, पद्मिनी अय्यर, नंदन श्रोत्रिय, दीपक राजपूत, आदि के अतरिक्त नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया