राष्ट्रीय पोषण माह का मैनपुरी में केबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने किया शुभारंभ

राष्ट्रीय पोषण माह का मैनपुरी में केबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने किया शुभारंभ

1 min read

मैनपुरी।। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सितंबर माह को 7 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाने हेतु निर्देशित किया गया है।राष्ट्रीय पोषण माह पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से सम्बंधित जन जागरूता एवं जन आंदोलन हेतु एक उपयोगी अवसर है।

उसी क्रम में आज डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और सीडीओ ईशा प्रिया की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में केबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री द्वारा पोषण माह का शुभारंभ किया गया।

केबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने सर्वप्रथम छः माह पूर्ण करने पर कुमारी शीतल को खीर खिला कर अन्नप्राशन कराया तथा साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र से उपचार कराकर सुपोशित होकर लौटे बच्चे विराट को भी पुरस्कार देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस मौके पर पुष्टाहार से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कैम्प का भी निरीक्षण किया।इसके उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में ही सहजन का बृक्ष लगाकर किचेन गार्डन/न्यूट्री गार्डन को लेकर जन समुदाय को प्रेरित किया।इस मौके पर सीएमओ डॉ ए.के पाण्डेय, एसडीएम सदर ऋषिराज,बीएसए विजय प्रताप सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

-- मनीष मिश्रा

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in