लखीमपुर में मारे गए लोगों को मिलना चाहिए न्याय:  उमा भारती

लखीमपुर में मारे गए लोगों को मिलना चाहिए न्याय: उमा भारती

1 min read

दतिया, अक्टूबर १० (TNA) शारदीय नवरात्रि महोत्सव के दौरान मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती रेल मार्ग के द्वारा प्रसिद्ध पीतांबरा मंदिर पहुंची और इस दौरान मां बगलामुखी के दर्शन कर बल खंडेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक।

मीडिया के लखीमपुर कांड सवाल को लेकर जवाब देते हुए कहा जो लोग मारे गए हैं उनके साथ न्याय होना चाहिए लेकिन इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक रोटियां सेकना गलत है।

साथ ही बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर कहा कि जब दतिया की जनता ही साथ नहीं दे रही तो मैं क्या कर सकती हूं जनता आगे आए मैं सदैव समर्थन के लिए तैयार हूं। वही उपचुनाव को लेकर भी कहा बीजेपी सभी सीटों पर होगी विजयी।

— लोकेश मिश्रा

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in