यूपी में एक्टिव कोविड केस 94, कोरोना मुक्त हुए 42 जिले, बीते 24 घंटों में मिले बस पाँच नए मरीज

यूपी में एक्टिव कोविड केस 94, कोरोना मुक्त हुए 42 जिले, बीते 24 घंटों में मिले बस पाँच नए मरीज

2 min read

लखनऊ, अक्टूबर 27 (TNA) 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना के मात्र 94 एक्टिव केस ही शेष बचे हैं, जबकि 16,87,108 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। ताजा स्थिति के मुताबिक 42 जिलों में कोविड का भी मरीज नहीं है, तो 19 जिलों में 01-01 मरीज ही शेष हैं।

बीते 24 घंटों में 01 लाख 48 हजार 946 नमूनों की जांच हुई जहां, केवल लखनऊ में 03 और कानपुर नगर व जालौन में 01-01 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 07 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए।

बीते 30 अप्रैल को यहां 3,10,786 कोरोना मरीज थे, लेकिन लगातार कोशिशों से आज यह संख्या महज 94 बची है। मुख्यमंत्री ने देश के दूसरे राज्यों की तुलना में यूपी की बेहतर स्थिति पर संतोष जताते हुए त्योहारों के दृष्टिगत भीड़भाड़ को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

इन जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं:
जनपद अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.7 फीसदी है तो पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो चली है। उन्होंने बताया कि कोविड टेस्ट और टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति में यूपी पहले पायदान पर बना हुआ है।

यहां अब तक 12 करोड़ 67 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 09 करोड़ 65 लाख से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 65 फीसदी से ज्यादा है। 03 करोड़ से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज ले ली है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in