मैनपुरी में गरजे ओम प्रकाश राजभर, कहा उत्तर प्रदेश में है जंगलराज

मैनपुरी में गरजे ओम प्रकाश राजभर, कहा उत्तर प्रदेश में है जंगलराज

कहा कि हम महापुरुषों के नाम से अस्पताल, यूनिवर्सिटी, कारखाने बनवाएंगे, हम मूर्ति नहीं बनवाएंगे

मैनपुरी।। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैविनेट मंत्री और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सोमवार को मैनपुरी पहुंचे जहां उन्होंने पीडव्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए जमकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है।सत्य लिखने वाले पत्रकारों पर मुकद्दमे लिखे जा रहे हैं।ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी को भारतीय झूठ पार्टी बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस मनमानी कर रही है।उत्तर प्रदेश की हालत यह है कि जाति पूछ कर थाने में एफआईआर लिखी जाती है।बीस पच्चीस हजार रुपए देने पर थाने में एफआईआर दर्ज होती है।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार में बीजेपी के 306 विधायक बीजेपी से नाराज हैं।ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में देश की सरकार देश बेच रही है और प्रदेश की सरकार प्रदेश बेच रही है।सरकारों को देख कर अधिकारी भी लूट मचाने में लगे हुए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in