मथुरा में जयमाल के बाद दुल्हन का कत्ल

मथुरा में जयमाल के बाद दुल्हन का कत्ल

1 min read

मथुरा, अप्रैल ३० (TNA) शादी समारोह के दौरान जयमाल के तुरंत बाद दुल्‍हन का कत्‍ल कर दिया गया। दुल्‍हन जैसे ही जयमाल स्‍टेज से उतरकर सहेलियों के साथ अपने कमरे में पहुंची, वहां गांव के ही रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने गोली मारकर उसकी हत्‍या कर दी।

इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद सिरफिरा सबकी आंखों के सामने से फरार हो गया। मामला नौहझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है। गांव में खूबीराम की बेटी काजल की गुरुवार को शादी थी।

बारात का स्‍वागत धूमधाम से हुआ। इसके बाद जयमाल की रस्‍म निभाई गई। जयमाल के थोड़ी देर बाद दुल्‍हन की सहेलियां और घर की महिलाएं दुल्‍हन को लेकर उसके कमरे में ले गईं। आरोप है कि इसी दौरान गांव का एक सिरफिरा वहां पहुंच गया। उसने दुल्‍हन को गोली मार दी, जिससे दुल्हन ने मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in