मैनपुरी में गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी की हत्या
की

मैनपुरी में गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी की हत्या की

Published on

मैनपुरी || घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दारापुर में गृहकलेश के चलते पति ने पत्नी की फावड़े से काटकर की हत्या कर दी।सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 बजे के करीब की है।

बताया जा रहा है मृतका गुड्डी देवी उर्फ मीना उम्र 50 वर्ष पत्नी रनवीर सिंह निवासी दारापुर घिरोर मैनपुरी के परिवार में कुछ समय से काफी क्लेश रह रहा था।

किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई और पति रनवीर सिंह ने अपनी पत्नी के सिर में फावड़ा मार दिया जिससे वह गिर पड़ी और सिर से खून बहने लगा।जब तक अन्य लोग आए तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था।घटना स्थल पर पहुँचे थाना प्रभारी पहलवान सिंह व क्राइम निरीक्षक जैनुल हसन ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

घटना स्थल का दौरा करने पहुँचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कि पुलिस को दारापुर में महिला के हत्या की सूचना मिली थी।थाना पुलिस ने महिला के हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या में प्रयोग हुआ फावड़ा भी बरामद कर लिया है।महिला के पुत्र की दी गई रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

-- मनीष मिश्रा/मैनपुरी

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in