लखनऊ में चाची की हत्या कर भतीजे ने फंदे से लटकाई लाश, फिर कर ली खुदकुशी

लखनऊ में चाची की हत्या कर भतीजे ने फंदे से लटकाई लाश, फिर कर ली खुदकुशी

1 min read

लखनऊ || तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ई ब्लॉक में सोमवार रात पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता वर्मा (43) की उनके भतीजे अजीत वर्मा (35) ने गला दबाकर हत्या कर दी।

वारदात के बाद अजीत ने अपनी चाची अनीता का शव फंदे पर लटका कर हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की फिर अजीत ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर तालकटोरा पुलिस ने मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि, वारदात का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस छानबीन कर रही है। घनश्याम वर्मा प्रयागराज में तैनात है|

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in