फ़ोटो: मनीष मिश्रा
Vernacular
मैनपुरी उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने किया सराहनीय कार्य, परेशान परिवार की बेटी की शादी के लिए भेंट किया सामान
करहल/मैनपुरी, मई ११ (TNA) तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बिलंदा में 1 माह पूर्व रामनरेश पुत्र भगीरथ के घर में आग लग गई थी सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया था। उस समय उसके परिवार को व्यक्तिगत राहत दी गई थी उसी समय भगीरथ की पत्नी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी है।
और उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं 13 मई को बेटी की शादी निश्चित हुई थी आज तहसील में बुलाकर कर्मियों के द्वारा रामनरेश की बेटी की शादी के लिए उपहार स्वरूप दो स्टील के बक्से बारोंठी के के बर्तन 5 साड़ियां एक मेज चार कुर्सियां एक डबल बेड दो तकिए दो गद्दे एक कूलर एक पंखा तथा अन्य सामान देकर सम्मान सहित बेटी को देने के लिए रामनरेश।
अधिकारी ने ये समान उसके पिता भागीरथ को भेंट स्वरूप दिया गया । इस कार्य की लोगों ने सराहना की इस दौरान क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहे।