मैनपुरी में डेढ़ करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ बरामद, तस्कर फरार

मैनपुरी में डेढ़ करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ बरामद, तस्कर फरार

1 min read

मैनपुरी, जनवरी १४ (TNA) करहल थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी पुलिस ने एक कैंटर में भरे डेढ़ करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ को बरामद किया है। 102 पैकेट में भरे 14 कुंतल मादक पदार्थ को कैंटर के साथ पकड़ा गया लेकिन तस्कर भाग निकले। जनपद के करहल थाना क्षेत्र के कट के निकट पुलिस ने इस कैंटर को पकड़ने की कोशिश की तो चालक ने कैंटर दौड़ा दिया। आगे जाकर कैंटर पलट गया और तस्कर भाग निकले।

शुक्रवार को एसपी अशोक कुमार राय ने इस मामले की जानकारी दी। पुलिस लाइन के सभागार में एसपी ने बताया कि करहल थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सर्विलांस टीम प्रभारी जोगेंद्र सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तस्करों की घेराबंदी की।

लखनऊ की तरफ से आ रहे कैंटर को पुलिस टीम ने करहल कट के निकट रोकने की कोशिश की तो कैंटर सवार तस्करों ने कैंटर को दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा शुरू किया तो माइलस्टोन 79 के निकट कैंटर संख्या (जीजे 03बीवी 5589) पलट गया और उसमें सवार लोग भाग निकले।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in