कोरोना काल में बिना पढ़ाई के स्कूल फीस बसूली के विरोध में मैनपुरी के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कोरोना काल में बिना पढ़ाई के स्कूल फीस बसूली के विरोध में मैनपुरी के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कोविड 19 के कारण स्कूल बंद होने के बावजूद स्कूल के प्रबंधकों द्वारा फीस बसूली की जा रही है इस पर रोक लगाई जाए
1 min read

मैनपुरी ।। शुक्रवार को मैनपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कृष्ण पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम ऑफिस में एसडीएम सदर ऋषिराज को ज्ञापन सौंपा।मैनपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कृष्ण पांडेय ने कहा कि कोविड 19 के कारण स्कूल बंद होने के बावजूद स्कूल के प्रबंधकों द्वारा फीस बसूली की जा रही है इस पर रोक लगाई जाए।

प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए जिससे अधिवक्ता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। मैनपुरी बार एसोसिएशन के सचिव बृजेन्द्र यादव ने कहा कि अधिवक्ता चेम्बर बी ब्लॉक पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।कई बार डीएम और मुख्यमंत्री से शिकायत के बावजूद इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया।

इस मौके पर मैनपुरी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सौरभ यादव, अजीतकान्त मिश्रा, अजय यादव, सतेंद्र शाक्य, विपिन चतुर्वेदी, दिनेश दीक्षित, मुकेश शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

-- मनीष मिश्रा

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in