डीएम मैनपुरी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

डीएम मैनपुरी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

मैनपुरी || जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आज विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान विकास भवन में स्थित समस्त शौचालयों मे एयर फ्रेशर, सभी कार्यालयों की कुर्सियों पर सफेद तौलिया, मेजों पर एक ही कलर के मेजपोश लगवाये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, गदंगी करने वालों को चिन्हित कर जुर्माना लगाया जाये, सभी कार्यालयों में कर्मचारियों के साथ-साथ आने वाले फरियादियों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, सभी अधिकारी, कर्मचारी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये अपने कार्यों को अंजाम दें, कार्यालय में सभी अधिकारी, कर्मचारी मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह को ढककर रखें, सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाये।

सिंह ने अंसतोष व्यक्त करते हुये कहा कि लगभग डेढ़ माह पूर्व किये गये निरीक्षण में कई कार्यालयों के स्विच बोर्ड उखड़े पाये गये थे, 02 शौचालयों में कार्यालयों का अनुपयोगी सामान भरा पाया गया था, किसी भी शौचालय में एग्जॉस्ट नहीं था, साफ-सफाई का अभाव था, कई कार्यालयों में पत्रावली अस्त-व्यस्त थीं, अनुपयोगी, निष्प्रयोज्य सामान पर धूल जमा थी, जिसे ठीक करने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन अभी तक किसी भी शौचालय में एयर फ्रेशर नहीं लगा है, कुछ कार्यालयों में तो साफ-सफाई हुयी है, कई स्थानों पर जीर्णशीर्ण विद्युत के तार ठीक कराये गये हैं, लेकिन अभी भी काफी सुधार की गुजांइश है।

उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि विकास भवन में स्थित सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यालय की व्यवस्थाएं सुदृढ करें, निष्प्रयोज्य सामान को नियमानुसार निस्तारित करने की कार्यवाही की जाये, शौचालयों की लाइट तत्काल ठीक कराई जाए, शौचालयों की लाइट वायरिंग तत्काल ठीक कराई जाए, शौचालय के बाहर महिला-पुरुष शौचालय लिखवाया जाए, परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ खुली हुई वायरिंग तत्काल ठीक कराई जाए।

सिंह ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आरईएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होने एआर को-ऑपरेटिव, दिव्यांगजन अधिकारी कार्यालय में व्यवस्थाएं ठीक न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मेजों पर एक ही कलर का मेजपोश लगवाने, कार्यालय के स्विच बोर्ड को ठीक कराने के आदेश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला विकास अधिकारी प्रवीन कुमार राय, परियोजना निदेशक एस.सी.मिश्र आदि उपस्थित रहे।

--Manish Mishra

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in