मैनपुरी में कोविड-19 वैक्सीन का जिलाधिकारी को लगा टीका

मैनपुरी में कोविड-19 वैक्सीन का जिलाधिकारी को लगा टीका

मैनपुरी, फ़रवरी ५ (TNA) कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड 19 का पहला टीकाकरण जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को शुक्रवार को लगाया गया । तथा उनके साथ साथ सीएमओ, सीडीओ, एडीएम, के अलावा कई अन्य अधिकारियों ने इस टीकाकरण में भाग लिया । तो वहीं पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की पहली वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू हुआ था ।

और उस उस समय पहला टीकाकरण सीएमओ अशोक कुमार पांडे को लगाया गया था । लेकिन उसके बाद आज पहला टीकाकरण मुझे खुद लगाया गया है । और उन्होंने जानकारी दी कि लोगों में इस तरह की भ्रांतियां फैली है कि इस टीकाकरण से हानि होती है ।

लेकिन जिलाधिकारी ने स्वयं स्पष्ट किया है कि इस टीकाकरण लगने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है तथा तथा ज्यादा से ज्यादा इस संख्या में लोग टीकाकरण कराएं और इस महामारी से बच्चे । तथा आसानी से टीकाकरण हो जाता है जिसका पता भी नहीं चलता है । आइये जानते है और क्या कुछ कहा ।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in