काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर मैनपुरी में बैंड-बाजे की मधुर धुन के साथ शहीदों को दी गयी सलामी

काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर मैनपुरी में बैंड-बाजे की मधुर धुन के साथ शहीदों को दी गयी सलामी

मैनपुरी, अगरस्त 9 (TNA) आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर कलेक्ट्रेट शहीद स्मारक, शहीद मंदिर बेवर, पुलिस लाइन में स्थापित शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र, दीप प्रज्वलन किये गये, बैंड-बाजे की मधुर धुन के साथ शहीदों को सलामी दी गई, आजादी के तराने गाए गये।

दोमिनट का मौन रख वीर शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनगिनत वीर सपूतों ने अपने प्राणों की बलि दी, तमाम कष्ट झेले, यातनाएं सहीं तब जाकर कहीं हमें आजादी मिली, देश को स्वाधीनता दिलाने का जज्बा दिल में लिए परिवार की परवाह किये बगैर मातृभूमि को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए तमाम सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी तब कहीं जाकर हमें सम्मान के साथ जीने का अवसर मिला, आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह इन्हीं वीर सेनानियों की देन है।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी करने वाले आंदोलनकारियों के परिजन वीर शहीद सीताराम गुप्ता के पौत्र अनिल कुमार गुप्ता, जमुना प्रसाद त्रिपाठी के पौत्र विवेक त्रिपाठी को शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आप सबके पूर्वजों के कारण ही आज देश के लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं, देश की सीमाओं पर विषम परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले सैनिकों के कारण हमारा देश सुरक्षित है, देश हमेशा वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञ रहेगा।

उन्होने कहा कि देश को स्वाधीनता दिलाने के लिए अपने प्रांण न्यौछावर किये, मात्र 14 साल से भी कम उम्र के विद्यार्थी कृष्ण कुमार ने साहस का परिचय देते हुए देश को आजादी दिलाने का जज्वा दिल में लिए अपने साथियों के साथ थाने पर तिरंगा फहराया, इस आंदोलन में उन्हें अपने प्रांण गवांने पड़े। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में, देश की सरहदों की रक्षा करने में जो सैनानी शहीद हुये हैं उनसे प्रेरणा लेकर सकारात्मक सोच रख देश के विकास में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी भोगांव सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तपेश वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक बेवर विजय गौतम, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिति भाटिया, प्रतिनिधि सरित कांत भाटिया, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह, रोहित दुबे, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, वीरेश पाठक आदि उपस्थित रहे।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in