सीएम योगी के पशुपालन मंत्री धर्मपाल की दबंगई, एस्केलेटर तक दौड़ा दी कार

सीएम योगी के पशुपालन मंत्री धर्मपाल की दबंगई, एस्केलेटर तक दौड़ा दी कार

लखनऊ, 24 अगस्त 2023 (TNA) उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह की दबंगई को लेकर योगी सरकार की देशभर में फजीहत हो रही है. दरअसल धर्मपाल सिंह ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए स्टेशन पर बने रैंप पर अपनी कार दौड़ाते हुए एस्केलेटर तक पहुंच गए. जबकि रैंप पर केवल पैदल यात्रियों को ही चलने की अनुमति है. इस घटना के वक्त भी काफी संख्या में यात्री रैंप पर चल रहे थे.

उस समय तेजी से आती मंत्री की कार को देखकर अफरातफरी मच गई. इसकी परवाह किए बिना ही मंत्री जी बरेली जाने के लिए हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल में बैठकर चले गए. फिलहाल इस घटना को लेकर धर्मपाल विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. कई विख्यात लोगों ने योगी सरकार से अपने पद का दुरुपयोग करने वाले धर्मपाल सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग तक ही है.  

लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह की कार एस्केलेटर तक पहुँचने की घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री धर्मपाल को बरेली जाना था. इसके लिए उन्हें हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल पकड़नी थी. यह ट्रेन अपने समय पर स्टेशन पहुंची और अपने निर्धारित समय पर ही छूटने वाली थी. जबकि मंत्री धर्मपाल सिंह स्टेशन काफी देर से पहुंचे थे. चूंकि उस समय ट्रेन व्हीसिल दे रही थी, ऐसे में मंत्री और उनके ड्राइवर ने यात्रियों की परवाह किए बिना ही अपनी गाड़ी स्टेशन के रैंप पर दौड़ा दी और सीधे एस्केलेटर तक पहुंच गए.

उस समय रैंप के जरिए काफी संख्या में यात्री स्टेशन में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन तेज गति से आती मंत्री की कार को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि उस समय कोई हादसा नहीं हुआ. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह रैंप किसी गाड़ी या बाइक आदि के लिए नहीं है. इस रैंप के जरिए पैदल यात्री ही स्टेशन में घुसने के अलावा विभिन्न प्लेटफार्म तक जाते हैं. इसलिए रैंप शुरू होने के थोड़ा पहले बैरियर भी लगाया गया है, लेकिन मंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ना केवल बैरियर हटवा दिया, बल्कि अपनी कार लेकर रैंप पर चढ़ते हुए एस्केलेटर तक पहुंच गए. चूंकि रैंप पर हमेशा यात्रियों की भीड़भाड़ रहती है, ऐसे में हादसा होने की प्रबल संभावना थी.

“दबंगई करने वाले मंत्री को हटाया जाए”

कहा यह भी जा रहा है कि जिस समय धर्मपाल सिंह की कार रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब तेज बारिश हो रही थी और मंत्री जी बारिश में भीगना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होने तथा उनके ड्राइवर ने रेलवे के नियमों को ताक पर रखा और कार लेकर सीधा प्लेटफार्म तक पहुँच गए. मंत्री महोदय का यह आचरण नियम के खिलाफ है. जिसके चलते ही इस घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए धर्मपाल सिंह पर तंज़ किया है.

अखिलेश ने लिखा है कि अच्छा हुआ ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे. वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह ने रेलवे स्टेशन के रैंप पर सरकारी कार चलाने को ले जाने की घटना को मंत्री की दबंगई बताया है. उनका कहना है कि ऐसी घटना सरकार की छवि को खराब करती हैं. दुरुपयोग कर इस तरह की दबंगई करने वाले मंत्री के खिलाफ मुख्यमंत्री को एक्शन लेना चाहिए. उन्हे मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए.

— राजेंद्र कुमार

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in