मैनपुरी में शीतला माता मंदिर से नेजा झंडा चढ़ाकर लौट रहे भक्तों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

मैनपुरी में शीतला माता मंदिर से नेजा झंडा चढ़ाकर लौट रहे भक्तों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

मैनपुरी, अप्रैल १० (TNA) नवरात्रि के दौरान माता रानी के दर्शन करके घर जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। शनिवार देर रात हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 18 गंभीर रुप से घायल हो गए। श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम शनिवार देर रात अनियंत्रित होकर एक दीवार में घुस गई। मौके पर श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई।

मामला घटना दन्नाहार के गांव हरीसिंह पुर हलपुरा का है। रात करीब 11 बजे श्रद्धालु शीतला माता मंदिर से नेजा झंडा चढ़ाकर अपने घर लौटे रहे थे, तभी डीसीएम चालक ने अनियंत्रित होकर दीवार में टक्कर मार दी जिसमें कोतवाल सिंह उम्र (55) निवासी हरीसिंहपुर, रामवीर चौहान निवासी हलपुरा थाना दन्नाहार की मौत हो गई। 18 गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल और आगरा में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in