सुलभ इंटरनेशनल ने भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के सहयोग से स्वच्छ हिमालय अभियान की आधिकारिक शुरुआत की

सुलभ इंटरनेशनल ने भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के सहयोग से स्वच्छ हिमालय अभियान की आधिकारिक शुरुआत की

2 min read

नई दिल्ली, 16 सितंबर (TNA) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज "स्वच्छ हिमालय अभियान" का शुभारंभ किया। सुलभ इंटरनेशनल ने भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) के सहयोग से स्वच्छ हिमालय अभियान की आधिकारिक शुरुआत की, जो प्लास्टिक प्रदूषण के बढ़ते खतरे से नाजुक हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है। कार्यक्रम का शुभारंभ आज इंदिरा पर्यावरण भवन में हुआ।

इस समारोह में सुलभ इंटरनेशनल के अध्यक्ष कुमार दिलीप, नित्या पाठक, पंकज जैन और भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री ने सुलभ के दिवंगत संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की: “मानवता के प्रति, विशेष रूप से मैला ढोने वालों को मुक्ति दिलाने में डॉ. पाठक का योगदान, भारत सदैव स्मरणीय रहेगा। आज, सुलभ पर्यावरण की सफाई के नेक कार्य को अपनाकर उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है। व्यवहार में परिवर्तन आवश्यक है - प्रकृति हमें शुद्धता प्रदान करती है, लेकिन हम कचरा लौटा देते हैं। प्लास्टिक का अपघटन नहीं होता। इसका समाधान "पुनः उपयोग, पुनर्चक्रण और पुनरुत्पादन" में निहित है। मैं सुलभ को मानवता और हमारे ग्रह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई देता हूँ।”

सुलभ के महानियंत्रक पंकज जैन ने हिमालय में प्रदूषण संकट पर तत्काल चिंता व्यक्त की और कहा कि वर्तमान अपशिष्ट प्रबंधन नीतियाँ पर्वतीय क्षेत्रों की विशिष्ट चुनौतियों का पूरी तरह से समाधान नहीं करती हैं।

परियोजना निदेशक ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने इस महत्वाकांक्षी यात्रा का विवरण साझा किया: 750 किलोमीटर की यात्रा, 15 दिनों में 16,000 फीट की ऊँचाई तक पहुँचना, जिसमें 10-सदस्यीय टीम इस मिशन का नेतृत्व कर रही थी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह अभियान युवाओं, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय समुदायों को संगठित करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि स्वच्छता हर चोटी, हर घाटी और हर गाँव तक पहुँचे।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in