शिवसेना यूबीटी राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ जताया विरोध

शिवसेना यूबीटी राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ जताया विरोध

1 min read

लखनऊ, नवम्बर 29 (TNA) शिवसेना यूबीटी राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने बांगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न को लेकर कड़ा विरोध प्रकट किया। उन्होंने बांगलादेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वहां हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और आयोजनों पर हो रही तोड़फोड़ निंदनीय है। ठाकुर अनिल सिंह ने 30 नवंबर को प्रदेशभर में पार्टी की जिला इकाइयों को बांगलादेश सरकार के अंतरिम प्रमुख के पुतले फूंकने और जिला अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का आह्वान किया।

राज्य प्रमुख ने इस मुद्दे पर कहा कि भारत में हिंदूवादी प्रधानमंत्री इस गंभीर मामले पर खामोश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सरकार अब तक बांगलादेशी हिंदुओं पर हमलों और हत्याओं के मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने में नाकाम रही है। ठाकुर अनिल सिंह ने बांगलादेशी प्रधानमंत्री डॉ. मोहम्मद यूनुस की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार न तो उन्हें फटकार लगा सकी है और न ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर घेर सकी है।

सिंह ने आगे कहा कि बांगलादेश का हिंदू समुदाय असहाय स्थिति में है और उनकी रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बांगलादेश सरकार भारत में घुसपैठ करने वाले नागरिकों को शरण दे रही है, जबकि हिंदू समुदाय की स्थिति दिन-ब-दिन खराब हो रही है। उन्होंने सवाल किया कि भारत की हिंदूवादी सरकार बांगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और हत्याओं पर कब तक चुप रहेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in